Wednesday 23 May 2018

नालंदा के छात्रनेता प्रिंस पटेल ने कतरी सराय मे प्रथम बार मांग किया स्नातक कॉलेज

कतरी सराय प्रखंड मे डिग्री महाविद्यालय कॉलेज खोलाने के लिये नालंदा के छात्रनेता प्रिंस पटेल ने प्रथम बार मिला बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा से


कतरी सराय प्रखंड मे डिग्री महाविद्यालय (कॉलेज) खोलाने के लिये प्रथम बार नालंदा के छात्रनेता बादशाह प्रिंस पटेल ने प्रयास किया और मिला बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा मुलाकात करके कतरी सराय के छात्रो कि समस्या को रखा की वहाँ शिक्षा का बहुत बुरा हाल है। वहाँ के छात्र इंटर पास होते है उसके बाद गरीब किसान के बच्चे वहाँ रहते है जो उच्च शिक्षा के लिए बाहर पढ़ने जाना चाहते हुए भी नही जा सकते। वहाँ के लड़की उच्च शिक्षा के लिए बाहर 40 से 45 किलोमीटर दूर पर जाना चाहते हुए भी गरीबी के कारण नही जा सकते है।


कतरी सराय से इंटर पास करने के बाद स्नातक के लिए महज 40 से 45 किलोमीटर बिहार शरीफ या नवादा जाना पड़ता है।


यही सब समस्या को देखते हुए छात्रनेता प्रिंस पटेल ने प्रथम बार शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। तो शिक्षा मंत्री बर्मा ने इसे स्वीकार किया और उन्होंने इसपर बिचार करने को बोला और आश्वस्त किये और बोले कि जरुर इस प्रखंड मे खुलेगी कॉलेज ताकी हर घर शिक्षा पहुंचेगी।








EmoticonEmoticon